गांधीनगर में महिला के पर्स से एक लाख रुपये चोरी
गांधीनगर में महिला के पर्स से एक लाख रुपये चोरी
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर क्षेत्र में खरीदारी करने आई एक महिला के पर्स से एक लाख रुपये चोरी हो गए। महिला व उसके पति ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। गांधीनगर चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के डमरुआ की रहने वाली एकता श्रीवास्तव पत्नी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सोमवार को गांधीनगर बाजार आईं थीं। धीरेन्द्र कुमार ने तहरीर में बताया है कि पहले पत्नी बहू-बेटी वस्त्र भंडार पर गईं और थोड़ी देर में वहां से निकल आईं। इसके बाद हनुमानगढ़ी के पास स्थित रूपम ड्रेसेज पर बेटी का कपड़ा खरीदने गईं थीं। खरीदारी के बाद जब वह भुगतान करने के लिए पर्स खोलीं तो उनके पर्स से एक लाख रुपये गायब मिले और पर्स फटा मिला। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पति धीरेंद्र को दिया। परिजनों ने दुकानदार से बात किया और सीसी फुटेज खंगालने के लिए कहा तो बताया गया कि सीसीटीवी कैमरा खराब है। चौकी प्रभारी गांधीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।