कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए मां ने तेंदुए के मुंह से खींच लाई
कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए मां ने तेंदुए के मुंह से खींच लाई
उप्र बहराइच जिले में एक घटना काफी चर्चा हो रही है। मंगलवार की रात कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में मां की गोद में मौजूद चार वर्षीय मासूम पर तेंदुआ हमला कर उसे जबड़े में दबोच कर ले जाने लगा। बेटे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न कर मां तेंदुए से भिड़ गई। लगभग पांच तक मिनट चले संघर्ष के बाद मां के जज्बे को देख तेंदुआ जंगल में भाग गया। गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली वन रेंज स्थित ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा अयोध्यापुरवा निवासी किस्मतुन मंगलवार रात बेटे अयान (4) के साथ सो रही थी। इस दौरान रात लगभग 9:30 बजे अयान को टॉयलेट लगी। किस्मतुन ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला और बच्चे के साथ घर के बरामदे में निकली, पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने अयान पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से किस्मतुन भौचक्का रह गई, लेकिन बेटे को बचाने के लिए वह तेंदुए से भिड़ गई। व तेंदुए के ऊपर कूद पड़ी और उसे दबोच लिया पांच मिनट संघर्ष के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया।