सीएम ममता बनर्जी दिल्ली हुई रवाना, नीति आयोग की बैठक में आवाज करेंगी बुलंद

अशोक झा, कोलकोता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली के लिये रवाना हो गई हैं। उनके साथ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी जा रहे हैं। कोलकोता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया की वह बैठक में अपनी आवाज बुलंद करेंगी। नहीं बोलने दिया गया तो वह बैठक से निकल जाएंगी। बंगाल को बांटने के साजिश पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा की अगर बंगाल बांटा गया तो देश बंट जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी और अपनी बात को रखेंगी।अगर उनकी बात पर विचार नहीं किया गया ता वह आंदोलन करेंगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे की घोषणा की थी। उनका गुरुवार को दिल्ली के लिये रवाना होने का कार्यक्रम था. लेकिन किसी कारण से वह गुरुवार को दिल्ली नहीं जा सकी. हालांकि आज ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी के साथ दिल्ली के लिये रवाना हो गई है. दिल्ली में आज उनके कई कार्यक्रम और बैठक है।पीएम से मिलेंगे या नहीं वहां के मीडिया को बता दिया जायेगा। 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली आने वाली हैं। गौरतलब है कि 27 जुलाई को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की नौवीं बैठक है। वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी और विपक्षी नेता से मिलेंगी। ममता बनर्जी का लक्ष्य कमजोर मोदी सरकार के बीच अपने राज्य की वकालत करना है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों के साथ भी बैठक कर सकती हैं और आने वाले दिनों के लिए संसद में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे सकती हैं।बंगाल को केंद्र से मिलने है 1.75 लाख करोड़ रुपये: सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को 2024-25 के केंद्रीय बजट प्रस्तावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र से अब भी 1.75 लाख करोड़ रुपये मिलने बाकी हैं।PM मोदी व ममता की बीच 26 जुलाई को होगी बैठक: राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना है। सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं दिया है। करीब सात महीने बाद नयी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है।दिल्ली में आज उनके कई कार्यक्रम और बैठक:
इनमें से एक है पार्टी सांसदों के साथ बैठक. पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने 29 सीटें जीती थीं। 29 सांसदों में कई नए चेहरे हैं।ममता उनसे भी बात करना चाहती हैं. लेकिन सिर्फ लोकसभा सांसद ही नहीं वह राज्यसभा सांसदों के साथ भी मुलाकात कर सकती हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री का चाणक्यपुरी के बंगभवन में राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक चाय समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button