आठ साल के लम्बे इंतजार के बाद नैनीताल से लखनऊ के बीच सीधी रेल सेवा शुरू

8 साल के लंबे इंतजार के बाद इस रूट से आई पहली ट्रेन…
8 साल के लम्बे इंतजार के बाद नैनीताल से लखनऊ के बीच इस रूट से सीधी रेल सेवा शुरू हो गयी… इसी के तहत आज पहली बार नैनीताल के रामनगर से लखनऊ के ऐशबाग़ के बीच पहली ट्रेन 05043 रामनगर – ऐशबाग़ स्पेशल एक्सप्रेस आयी…
जून 2016 में ऐशबाग से सीतापुर लखीमपुर मैलानी पीलीभीत होते हुए लालकुआं और इज़्ज़तदार तक ये मीटर गेज सेक्शन यानी कि जिसे हम सब छोटी लाइन कहते थे वो बन्द कर दिया गया था गेज कन्वर्जन अथार्त बड़ी लाइन के लिये…
तब से लखनऊ को नैनीताल से जोड़ने वाला ये रुट बन्द था … उस समय लखनऊ को नैनीताल से जोड़ने के लिये एक प्रसिद्ध ट्रेन नैनीताल एक्सप्रेस ऐशबाग से लालकुआं के बीच चलती थी … लेकिन गेज कन्वर्जन के कारण 2016 में ये ट्रेन बन्द हो गयी …
अब 8 साल के लंबे के इंतजार के बाद दुबारा से सेक्शन चालू हुआ … हालांकि ऐशबाग से मैलानी और फिर शाहगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन कुछ दिन पहले से ही हो रहा था, बस शाहगढ़ और पीलीभीत के बीच कुछ किलोमीटर का काम बचा था क्योंकि इसके बीच घना जंगल पड़ता है जो कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र है अतः इसके बीच रेल लाइन का काम काफी मुश्किल भरा था इसलिए यहाँ समय ज्यादा लग गया , माला स्टेशन इसी जंगल के बीच पड़ता है ….
#indianrailways #Indianrail #rail #train #express #passenger #ljn #northeasternrailway #ner
#aishbagh #Nainitaal #lucknow