झोपड़ी में सो रही महिला का धारदार हथियार से गला रेता हालत गंभीर

झोपड़ी में सो रही महिला का धारदार हथियार से गला रेता हालत गंभीर

उप्र बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव में बीती झोपड़ी में सो रही महिला का गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जिन्दगी की जंग लड़ रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।
सोमवार की रात बढ़नी गांव निवासी रामअवध की 40 वर्षीय पत्नी रिंकू उर्फ गेंदा देवी कैंसर पीड़ित अपने पति को भोजन देने के बाद घर के बाहर झोपड़ी में सोने चली गई। देर रात करीब एक बजे पत्नी की चीख सुनकर पति कमरे से बाहर आया तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। लोवर टी-शर्ट पहना एक व्यक्ति उसकी पत्नी रिंकू उर्फ गेंदा का गला रेत रहा था। पति को कमरे से निकलता देख हमलावर भाग निकला। स्थानीय लोगों का कहना था कि घायल का पति कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। पति ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी गौर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों की मानें तो वह इलाज के दौरान ज़न्दिगी की जंग लड़ रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button