भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ आस्था के जल से सराबोर हुए भोलेनाथ

भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ आस्था के जल से सराबोर हुए भोलेनाथ

उप्र बस्ती जिले में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बाबा भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में बृहस्पतिवार की आधी रात से ही बोल बम के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। जलाभिषेक शुकवार को दिन भर चलता रहा। इसके अलावा जिले के प्रमुख शिव मंदिरों भारीनाथ, जागेश्वरनाथ सहित अन्य में भी भगवान भोलेनाथ आस्था के जल से नहाए। भद्रेश्वरनाथ मंदिर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ,एएसपी ओपी सिंह ,कोतवाल व एडीएम ,सीडीओ मौजूद रहकर व्यवस्था देखते रहे। बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा मंदिर परिसर भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में बृहस्पति वार की शाम से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। रात 12 बजे जैसे ही मंदिर का कपाट खुला कांवड़िया बोल बम के जयघोष के बीच शिवलिंग का जलाभिषेक करने लगे। पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा। कांवड़ियों को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए। कांवड़ियों के भीड़ की स्थिति यह थी कि शिवलिंग पर कम ही लोगों का जल चढ़ पा रहा था। सुबह 10 बजे तक कांवड़ियों का रेला मंदिर मार्ग की तरफ बढ़ता जा रहा था। दिन में 11 बजे के आसपास भीड़ थोड़ी हल्की हुई तो आमजन भी बाबा भद्रेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लग गए। पूरे दिन कांवड़ियों और आमजन ने जलाभिषेक किया। दिन भर डारीडीहा चौराहे से लेकर मंदिर तक सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।
भद्रेश्वरनाथ मंदिर तक नहीं जाने पाया कोई वाहन
डारीडीहा चौराहे से भद्रेश्वरनाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर वाहनो के प्रवेश पर रोक था। मंदिर तक जाने वाले पांच प्रमुख रास्तों पर भी पुलिस ने बैरियर लगा रखे थे। बैरियर पर तैनात दारोगा व सिपाही किसी को भी वाहन लेकर जाने नहीं दे रहे थे, ऐसे में लोगों को दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर मंदिर पहुंचना पड़ा। कोतवाल अपनी टीम के साथ गुरुवार की शाम से ही शहर के कंपनीबाग से लेकर सात किलोमीटर लंबे मंदिर मार्ग पर लगातार भ्रमणशील रहे।
एएसपी की ओेपी सिंह निगरानी में रही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था
वहीं पूरे कांवड़ मार्ग पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, सीओ सिटी लगातार भ्रमणशील रहे। भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। एंबुंलेस, फायर टेंडर भी व्यवस्था मंदिर के निकट की गई थी। कावंड़ियों के वेशभूषा में पुलिस के जवान भी तैनात रहे। सीओ सिटी ने बताया कि ड्रोन कैमरे के साथ ही 30 सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई

Back to top button