हरियाणा के स्कूलों में Good morning की जगह अब “जय हिन्द”

हरियाणा के स्कूलों में Good morning की जगह अब “जय हिन्द”

हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यहां के स्कूली बच्चों को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा. ये अनिवार्य होगा. इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है ऐसे में 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब छात्र-छात्राओं को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ का इस्तेमाल करना होगा▪️

Back to top button