कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुराचार और हत्या के पीछे और कौन कौन?
जांच में लगातार हो रहे खुलासा, सीएम गुस्से में विपक्ष हमलावर
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुराचार और हत्या के पीछे और कौन कौन?
जांच में लगातार हो रहे खुलासा, सीएम गुस्से में विपक्ष हमलावर
अशोक झा, सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि आगामी रविवार तक अगर कोलकाता पुलिस मामले को सुलझा नहीं देती, तो वे खुद केस को सीबीआई के हवाले कर देंगी। बंगाल सरकार और पुलिस पर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का भारी दबाव है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में एक जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई। सेमिनार हॉल से उनका अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय ने पुलिस को बताया कि वह एक और नागरिक स्वयंसेवक के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक परिचित को देखने गया था। उसने बताया कि इससे पहले वह अपने स्वयंसेवक दोस्त के साथ रेड लाइट एरिया कालीघाट और सोवा बाजार गया था। उसने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त से वह खरगापुर के पास सलुआ में था। जहां से गुरुवार को कोलकाता लौटा। इसके बाद वह एक अन्य नागरिक स्वयंसेवक के साथ कालीघाट रेडलाइट एरिया में गया था। यहां से निकलने के बाद दोनों आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जो नागरिक स्वयंसेवक के परिचित एक मरीज को देखने गए।आरोपी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज से निकलने के बाद वह फिर से रेड लाइट एरिया सोवा बाजार गया। इसके बाद उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी दावों की पड़ताल की जा रही है। इस बीच शहर के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया कि इस जघन्य अपराध में संजय अकेला नहीं था।कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे उन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनका इस घटना से संबंध है। उन्होंने कहा, “सभी को बुलाया गया है और जिन्हें नहीं बुलाया गया है उन्हें बुलाया जाएगा। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है, अगर डॉक्टरों को किसी पर संदेह है तो वे हमें गुमनाम रूप से जानकारी दे सकते हैं। हम परिवार के संपर्क में भी हैं। हम जानकारी की प्रोग्रेस जल्द साझा करेंगे।चार से पांच दिन में बाकियों को भी कर लेंगे गिरफ्तार: कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने कहा, “हमें यकीन है कि अगर और लोग इसमें शामिल हैं तो हम अगले चार से पांच दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। इसके बावजूद अगर परिवार संतुष्ट नहीं हुआ तो सीएम ममता बनर्जी ने जो कहा है वही होगा।गौरतलब है कि ढाका में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार रात 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव मिला। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर से दरिंदगी सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की आंखों, मुंह और गुप्तांगों से खून बह रहा था। उनके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों पर भी चोटें थीं।अस्पताल का कर्मचारी नहीं है संजय:पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में मुख्य आरोपी संजय रॉय अस्पताल का कर्मचारी नहीं था, लेकिन उसे अक्सर परिसर की इमारतों में देखा जाता था। संजय रॉय कोलकाता पुलिस के साथ वॉलेंटियर के रूप में काम करता था। यह एक प्रकार का कॉन्ट्रेक्ट होता है, जिसमें वो यातायात प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों में पुलिस की सहायता करता था। उसे इसके लिए ₹ 12,000 प्रति माह वेतन मिलता था। उस पर 4 शादियां करने, साथ में काम करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने समेत कई आरोप लग चुके हैं. अब नार्थ कोलकाता की एक महिला ऐसे आरोप लगाए हैं, जो हिला देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इस मामले में लेटेस्ट अपडेट क्या हैं। नार्थ कोलकाता की महिला ने बताया कि तीन महीने पहले वह अपने बच्चे का इलाज कराने आरजी मेडिकल कॉलेज गई थी. उस वक्त आरोपी संजय रॉय ने खुद उनसे बात की थी. दवा खरीदने से पहले संजय ने जुगाड़ से उनका नंबर ले लिया. तभी से वह महिला को फोन करने लगा। आरोपी संजय ऐसी कई महिलाओं को फोन करता था, और मिलने के लिए दबाव बनाता था. इतना ही नहीं धमकी देता था कि उसकी बातें सबके सामने उजागर कर देगा. कोलकाता पुलिस को संजय की सीडीआर से ऐसी कई महिलाओं का नंबर मिला है. इसमें से एक महिला को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ भी की है। उधर, पुलिस ने 7 जूनियर डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें से 4 डॉक्टरों ने एक साथ खाना खाया था. इन लोगों से पूछा गया कि घटना के वक्त वे कहां पर थे। आखिरी बार जूनियर डॉक्टर को कब देखा था. उससे किसी की बात हुई थी या नहीं. अगर बात हुई तो कब और उसने क्या बताया था. क्या वो परेशान लग रही थी. या किसी का नाम ले रही थी। पुलिस को पता चला है कि अस्पताल के ही एक डॉक्टर ने लेडी डॉक्टर के माता-पिता को सबसे पहले फोन किया था. तब उन्होंने बताया था कि जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने उस सहायक पर्यवेक्षक को मंगलवार को पेश होने के लिए बुलाया है. उससे पूछताछ की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 7 सदस्यीय एसआईटी टीम को बढ़ाकर 28 सदस्यों तक कर दिया गया है. इससे जांच में आसानी होगी और विस्तार से जांच की जा सकेगी. इसमें कई एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं, जो ऐसे मामलों में छानबीन के लिए जाने जाते हैं।लेडी डॉक्टर के डीएनए सैंपल विश्लेषण के लिए लैब भेजे गए हैं. पुलिस पिछले महीने के सीसीटीवी फुटेज के एक-एक सेकेंड की छानबीन करेगी. जांच के बारे में गलत सूचना पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलकत्ता हाईकोर्ट मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। तय करेगी कि क्यों न इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. सीएम ममता बनर्जी पुलिस को पहले ही रविवार तक का समय दे चुकी हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर पुलिस रविवार तक खुलासा नहीं करती है, तो जांच सीबीआई को सौंप देंगी।कोलकाता रेप केस के बाद कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. चंडीगढ़ पीजीआई मे मंगलवार को नए कार्ड नहीं बनेंगे और पुराने कार्ड की ही एंट्री होगी, वो भी सिर्फ डेढ़ घंटा 8 से 9.30 बजे तक मरीज देखे जाएंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हड़ताली डॉक्टरों के साथ आ गया है। IMA ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है।