कोयला खदान आवंटन घोटाले को लेकर सीबीआई की कई राज्यों में छापेमारी,एक सीबीआई अफसर गिरफ्तार चार करोड़ बरामद
नईदिल्ली। मध्य प्रदेश में कोयले की खदान के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई चल रही है। अभी तक 5 पकड़े जा चुके हैं। इनमें CBI का भी एक अफसर शामिल है। कोयले की खदान आवंटन के इस घोटाले में छापेमारी की कार्रवाई नोएडा और मेरठ में भी रेड चल रही हैं।अभी तक करीब 4 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है।