मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगने वाले पांच दबोचे गए

देवरिया- कुशीनगर के रहने वाले वाले हैं पांचो ठग

रायबरेली। टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच ठगों को एसटीएफ लखनऊ की मदद से डलमऊ पुलिस ने राम कथा पार्क विदर्भ खंड गोमती नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन ठगों के खिलाफ अमरोहा जनपद के आदमपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाने के साथ ही सम्पत्ति जब्त करने की कारवाई भी करेगी।
देवरिया और कुशीनगर के ठगों का यह गिरोह विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां के फर्जी लेटर हेड, मोहर के जरिए प्रधानों को विश्वास में लेकर टावर लगाने के नाम पर गांव वालों को ठग रहे थे। पिछले साल डलमऊ क्षेत्र में ठगी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने एसटीएफ की मदद से जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लखनऊ के नंबर up-32 एन एक्स 4445 की क्रेटा गाड़ी,
एंड्रॉयड फोन, बीएसएनएल, रिलायंस, जिओ आदि कंपनियों के साथ-साथ विभिन्न नाम के कंफर्मेशन लेटर, एनओसी, फर्जी लेटर हेड और मोहरे बरामद की हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये ठग फर्जी आईडी पर सिम लेकर ग्रामीणों को टावर लगाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 16000 रुपये अपने खाते में जमा कराते थे। इसके अलावा भी रुपये लेते रहते थे।
गिरफ्तार ठग
1- सुनील श्रीवास्तव पुत्र सुरेंद्र
2- अजय कुमार सिंह पुत्र विभूति सिंह
3- अतिउल्ला अंसारी पुत्र रमज़ान
4- पदुम नाथ दुबे पुत्र मार्कंडेय
सभी निवासी ग्राम तेंदुवारी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया
5- रामेश्वर पांडे उर्फ गोलू निवासी ग्राम सेमरा थाना कसया, जनपद कुशीनगर

Back to top button