फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान चाकू से हमले करने वाला विजय दास गिरफ्तार

फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान चाकू से हमले करने वाला विजय दास गिरफ्तार

*मुख्य आरोपी का नाम विजय दास*

*मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया।*

*गिरफ्तारी ठाणे पुलिस के जोन 6 के डीसीपी नवनाथ धवले की टीम और कासरवडवली पुलिस द्वारा ठाणे (पश्चिम) के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप में एक संयुक्त अभियान के माध्यम से की गई।

#विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था।

#उसे आज सुबह पुलिस रिमांड के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

Back to top button