कोचिंग से लौट रही दलित छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज

 

गोंडा। जिले के वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले मनचले युवक के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना वजीरगंज अंतर्गत एक गांव से जुड़ी है। यहां की निवासिनी एक छात्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है की बीते 16 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे वह कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रही थी। वह गांव के समीप पहुंच गई थी जहां रहिमन यादव पैदल जा रहे थे। आरोप है की गलत नियत से रहिमन यादव उसे रोंककर छेड़खानी करने लगे। जिस पर विरोध करते हुए बालिका ने हल्ला-गुहार किया जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े। जिन्हे आता देखकर वह जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। मामले में पुलिस ने रहिमन यादव निवासी चंदापुर कोट के विरुद्ध छेड़खानी के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति नृसंशता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वजीरगंज ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button