जिला पंचायत अध्यक्ष के मामा की सड़क हादसे में मौत
जिला पंचायत अध्यक्ष के मामा की सड़क हादसे में मौत
उप्र बस्ती जिले में सड़क हादसे में घायल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के मामा वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द के राजस्व गांव मंझरिया निवासी अर्जुन चौधरी (65) पुत्र स्व. राम आसरे की मौत हो गई। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैड़ा चौराहे पर रविवार सुबह सड़क पर पैदल जा रहे अर्जुन चौधरी को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में इनकी मौत हो गई।
सूचना पर घर पहुंचे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दिनेशचंद ने पंचनामा कराकर शव को पीएम के लिए भेंज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वह पैड़ा चौराहे से पैदल घर जा रहे थे। पैड़ा के पास बस्ती से रुधौली की तरफ जा रहे बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया। शव के घर पहुंचते ही पत्नी शांति देवी, बेटी गुड़िया, रेनू, रेखा, बेटा शिवेंद्र, विरेन्द्र, भाई रामपरीक्षण चौधरी, भतीजा पप्पू चौधरी, विक्की चौधरी का रो रो कर बुरा हाल है।