आज आरपार के मुड में सड़कों पर निकलेंगे छात्र, सचिवालय घेराव कर ममता बनर्जी का मांग रहे त्यागपत्र


अशोक झा, कोलकोता: पश्चिम बंगाल छात्र समाज द्वारा आयोजित नवान्न अभियान के पीछे एक सुनियोजित साजिश का आरोप पुलिस ने लगाया है। इस साजिश के तहत महिलाओं और छात्रों को सामने रखकर स्थिति को भड़काने की कोशिश की जा सकती है, जिससे पुलिस को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़े। पश्चिमबंग छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह मार्च बुलाया गया है। ममता सरकार के खिलाफ छात्रों के इस प्रदर्शन को बीजेपी का साथ मिला है। राज्य सचिवालय नबन्ना नाम की बिल्डिंग में बना हुआ है। छात्र संगठनों का ये प्रदर्शन नबन्ना यानी राज्य सचिवालय को घेरने के लिए है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान नाम दिया गया है। छात्रों का प्रदर्शन सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर है।
दोपहर 1 बजे से शुरू होगा प्रदर्शन: यह रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में की जा रही है। यह प्रदर्शन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से शुरू होना है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान कहा गया है। हालांकि, बीजेपी ने इसे अपना प्रदर्शन मानने से इंकार किया है, लेकिन अब इसे समर्थन देने की बात कर रही है।
पुलिस ने रैली को नहीं दी इजाजत: नबन्ना रैली को बंगाल के ADG लॉ एंड ऑर्डर ने अवैध बताया है। कहा कि नबन्ना प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने पश्चिमबंगा छात्र समाज को रैली की परमिशन नहीं दी है। पुलिस ने प्रदर्शन में हिंसक साजिश की आशंका जताई है। ACP सुप्रतिम सरकार ने कहा कि रैली के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। इस आंदोलन को बीजेपी का समर्थन: वहीं, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मंगलवार को छात्रों का नबन्ना (आरजी कर अस्तपाल में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन है) अभियान है। छात्रों में डर का माहौल है। यह आंदोलन बीजेपी का नहीं है, लेकिन इस आंदोलन को बीजेपी का समर्थन है। अगर छात्रों पर मंगलवार लाठीचार्ज किया गया तो आने वाले दिनों में बीजेपी इसका जमकर विरोध करेगी। भाजपा, CPM, कांग्रेस सब एक- TMC सांसद:टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा, CPM, कांग्रेस सब एक हैं। भाजपा नबन्ना अभियान कर रही है। कांग्रेस उसका समर्थन कर रही है। CPM जो भी कहे, लेकिन वे सभी विरोध मंच पर जाने की बात कर रहे हैं। राम-वाम सभी TMC के खिलाफ अराजकता पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।
हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने नवान्न अभियान की तारीख बदलने की याचिका लगाई थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई है। इस वजह से शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को सुबह ४ बजे से रात १० बजे तक मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। आज किन-किन सड़कों पर मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा:दक्षिण कोलकाता:विद्यासागर सेतु और रैम्पखिदिरपुर रोड,तारातला रोड,डायमंड हार्बर रोड,सर्कुलर,गार्डनरीच रोड,गार्डनरीच रोड,हाइड रोड, कोल बर्थ रोड,रीमाउंट रोड,कोलकाता डॉक और कोलकाता बंदरगाह के कनेक्टिंग फीडर रोड। मध्य कोलकाता: जवाहरलाल नेहरू रोड
रानी रस्मोनी एवेन्यू,रेड रोड,न्यू रोड,डफरिन रोड
मेयो रोड,आउट्राम रोड,खिदिरपुर रोड,अस्पताल रोड, लवर्स लेन
क्वीन्सवे, कैसुरिना एवेन्यू, कैथीड्रल रोड
एजीसी बसु रोड,एसएन बनर्जी रोड
ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट,काउंसिल हाउस स्ट्रीट
किंग्सवे, सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड, कालीकृष्ण ठाकुर स्ट्रीट, कालाकर स्ट्रीट ब्रेबोर्न रोड, हावड़ा ब्रिज। इन सड़कों पर मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि आवश्यकता अनुसार वाहनों को डायवर्ट भी किया जा सकता है। नवान्न अभियान के साथ-साथ यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी पुलिस विशेष इंतजाम करेगी ताकि परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई न हो।

Back to top button