दो शिक्षको को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
दो शिक्षको को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

उप्र बस्ती जिले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में मंगलवार को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के राज्य स्तर के विजेताओं को एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इसमें पूर्व माध्यमिक कथरूआ बनकटी के शिक्षक हरिकेश प्रजापति और यहीं के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरापुर की शिक्षिका सुरभि ओझा को राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंद्रिका सिंह, जिला महामंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, शिव शंकर यादव,सुधीर कुमार तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।