नोएडा में सोसायटी की लिफ्ट में 30 मिनट तक फंसा रहा युवक
नोएडा
अजनारा होम्स सोसायटी में बुधवार को एक लिफ्ट में करीब 30 मिनट तक युवक फंसा रहा। लिफ्ट 20 व 21 वे फ्लोर पर जाकर अटक गई। ऐसे में युवक ने कई बार मदद के आवाज देने पर कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में फ्लोर से निकल रहे एक निवासी को दरवाजा पीटने की आवाज सुनने पर मेंटिनेंस प्रबंधन को सूचित किया। जिसके बाद लिफ्ट का गेट खोल उसे बाहर निकल गया। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षा उपकरण ने काम नहीं किया।
निवासियों ने बताया कि सोसायटी के एम टावर में एक गाड़ी साफ करने वाला युवक ग्राउंड फ्लोर से 21 वें फ्लोर पर जा रहा था। इस दौरान लिफ्ट अचानक झटके के साथ 20 व 21 फ्लोर के बीच मे ही रुक गई। काफी देर तक जब गेट नहीं खुला, ऐसे में लिफ्ट के अंदर फंसे युवक ने सिक्योरिटी अलार्म बजाय, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सभी चीजों से परेशान होकर युवक ने लिफ्ट का गेट कई बार हाथ मारा। जिसकी अन्य निवासियों ने आवाज सुन प्रबंधन को सूचित किया। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का गेट खोलकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के कारण युवक को परेशानी हुई। लोगों का आरोप है कि आए दिन लिफ्ट के खराब और बंद होने की घटनाएं हो रही है। बुधवार को भी लिफ्ट अटकने की घटना हुई है। प्रबंधन से लगातार लिफ्ट के रखरखाव को लेकर मांग की जाती है, लेकिन प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरण भी काम नहीं करते हैं।