बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में असलहे के बल पर दो नर्तकियों को उठाया पार्टी में नचाया दो घंटे में पुलिस चंगुल से छुड़ाया छह गिरफ्तार

बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में असलहे के बल पर दो नर्तकियों को उठाया पार्टी में नचाया दो घंटे में पुलिस चंगुल से छुड़ाया छह गिरफ्तार

उप्र कुशीनगर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दबंगई दिखाते हुए रविवार की रात 12 बजे रामकोला थाने के गोबरही से दो नर्तकियों को असलहे के बल पर उठाया। असलहे से फायर कर दहशत पैदा की, फार्च्यूनर गाड़ी से अपने साथ लेकर कप्तानगंज के सोहनी गांव के गणेश चौक पहुंचे। यहां जन्मदिन पार्टी में जबरन उनको नचाया। घटना की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस तलाश में जुट गयी। दो घंटे बाद मौके पर पहुंची तो घटना में शामिल सभी छह बदमाशों को पकड़ लिया। नर्तकियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया। कप्तानगंज के सोहनी के ग्राम प्रधान बृजनारायण सिंह के पुत्र अजीत सिंह का जन्मदिन था। इसको लेकर गांव के ही गणेश चौक पर पार्टी रखी थी। इसमें शामिल होने उसके मित्र गोरखपुर के चिलुआताल थाने के मीरा हास्पिटल फर्टिलाइजर रोड झुंगिया गेट (मूल निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रुद्रपुर, देवरिया) का नागेंद्र यादव व मीरा हास्पिटल फर्टिलाइजर रोड झुंगिया गेट का डा. विवेक सेठ, इसी थाने के मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नंबर दो का कृष तिवारी, पिपराइच थाने के गांव विशुनपुरा का अश्वन सिंह, गोरखपुर के कैंट थाने के बरही कोठी का आर्थक सिंह पहुंचे। पार्टी कुछ देर चली इसी बीच नर्तकियों को नचाने की बात आपस में की, सभी एक साथ फार्च्यूनर से दस किमी दूर गोवरही आर्केस्ट्रा संचालक नैमुल्लाह के किराए के आवास पर पहुंचे। वहां पहले असलहे से फायर कर दहशत पैदा की, फिर कमरे से दो नर्तकियों को जबरन वाहन में बैठा लिया। वापस गणेश चौक पहुंचे। यहां उनको जबरन नचाया। इस बीच सूचना पुलिस को मिली तो वह बदमाशो को तलाश मे जुट गई। दो घंटे बाद मौके पर पहुंची तो घटना में शामिल सभी यह बदमाशों को पकड़ लिया। नर्तकियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया।
तलाशी में उनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन, 63,600 रुपये नकद, 410 रुपये नेपाली नोट, दो पिस्टल, एक गैर लाइसेंसी 12 बोर का रिपिटर, दो जिंदा कारतूस व तीन कारतूस का खोखा, आठ मोबाइल व एक नेपाली सिम कार्ड आदि बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत, पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता, हाटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ल, अहिरौली बाजार थाना प्रभारी रवि राय, कप्तानगंज थाना प्रभारी राजकुमार बरवार, दारोगा आलोक यादव शामिल रहे।

Back to top button