हरदोई में भेड़िया जैसे जानवर को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में भेड़िया जैसे जंगली जानवर ने बीती रात कई लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया। गुस्साए गांव वालों ने जंगली जानवर को घेरकर लाठियों से पीटकर मार डाला।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में सोमवार शाम करीब सात बजे भेड़िए जैसे दिखने वाले जंगली जानवर ने घर के बाहर बैठे 12 साल के ललित पर हमला कर दिया जिससे वह चीखने चिल्लाने लगा। आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे तो जंगली जानवर वहां से भागा और घर के बाहर बंधी भैंस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और भाग गया। इसके बाद जंगली जानवर ने गांव के बाहर एक झोपड़ी डाल कर रहने वाले 50 साल के दयाराम पर भी हमला कर दिया।
गांव वालों ने लाठी डंडे से पीटकर मार डाला
घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी लेकिन दो घण्टे तक कोई नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्रामीण लाठी डंडे और टार्च लेकर जानवर की तलाश करने लगे। एक झाड़ी में छुपे जंगली जानवर को घेरकर उसे पीटकर मार डाला। टड़ियावां क्षेत्र के वन दरोगा ब्रजराज वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम गयी है और जांच में जुटी है।