उल्टी दस्त डायरिया से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत, 5 गंभीर 

 

दो  दिन मे तीन मासूम बच्चो की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग,स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंच बीमार लोगो का परीक्षण कर दवाओ का छिड़काव शुरू कराया

गोण्डा।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर संगम के पुरवा मधईजोत में उल्टी दस्त डायरिया के चलते एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चो  की मौत हो गई है।गंभीर रूप से बीमार 5 लोगो को सीएससी में भर्ती कराया गया है।दो दिनो मे तीन बच्चो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव मे पहुंचकर दवाओ के छिड़काव में जुटी हुई है।

बताते चले की इटियाथोक थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत विशुनपुर संगम के पुरवा मधईजोत निवासी महेशदत्त के अनुसार तीन दिन पहले शनिवार को उनके 2 वर्षीय बेटे शिवा को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर  इटियाथोक कस्बे के एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था पर कोई सुधार न होने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।रविवार को हमारे भाई गणेशदत्त की 18 दिन का नवजात शिशु  व 8 वर्ष की बेटी पल्लवी भी उल्टी दस्त की चपेट में आ गयी।नवजात शिशु व बेटी पल्लवी मासूम को रविवार को ही मौत हो गयी ।

दो दिनो मे एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत के बाद गांव सहित क्षेत्र मे चर्चाओ के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग जागा।इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियो को होने के बाद सोमवार शाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच करायी गयी है । जांच के दौरान  अनीता (40) पत्नी उग्रसेन, सुनीता (48) पत्नी चंद्रशेखर, दीपशिखा (22) पुत्री अमन तिवारी, मुस्कान (04) पुत्री गणेश दत्त, अमन तिवारी (22) पुत्र उग्रसेन तिवारी सभी उल्टी दस्त डायरिया से पीड़ित है, सभी का इलाज इटियाथोक सीएचसी पर चल रहा है।

सीएससी अधीक्षक सुनील कुमार पासवान ने बताया है की उल्टी दस्त डायरिया से तीन बच्चो की मौत हुई है।मौके पर गांव में स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर जांच करने के उपरांत 5 लोग उल्टी दस्त डायरिया के चलते बीमार पाये गये है। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है गांव में स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगो का परीक्षण कर दवाओ का छिड़काव कराया गया है।  तथा गांव वालो से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की है।

बाक्स

स्वास्थ्य टीम को गांव पहुंचने मे लगे तीन दिन

विकास खण्ड इटियाथोक मुख्यालय से ग्राम पंचायत विशुनपुर संगम के पुरवा मधईजोत की दूरी पांच किलोमीटर है। इतनी दूरी तय करने में स्वास्थ्य विभाग को तीन दिन लग गये। जबकि स्वास्थ्य विभाग की माने तो जानकारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य टीम गांव मे पहुंची है।

बाक्स

गांव मे स्वास्थ्य टीम कर रही कैम्प:नेहा शर्मा

डीएम नेहा शर्मा ने बताया है की डायरिया से हुई बच्चो की मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी है।जो गांव में कैम्प कर रही है। स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ब्लॉक स्तर पर टीमे लगाई गयी है।खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरजेश पटेल ने मंगलवार को गांव में पहुंचकर स्वच्छता अभियान की जानकारी ली है।

Back to top button