शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम काटे गए रूपये होगें वापस
शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम काटे गए रूपये होगें वापस
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय स्कूल में कार्यरत करीब 2,500 शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम काटे गए डेढ़ करोड़ रुपये वापस किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने दो सितंबर को कटौती रोकने का आदेश देते हुए लेखाधिकारी से शिक्षकों व कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है। जनपद में 2071 परिषदीय स्कूल हैं। जिनमें 1,430 प्राथमिक 324 उच्च प्राथमिक और 317 संविलियन विद्यालय हैं। इनमें करीब 6,000 शिक्षक तैनात हैं। शिक्षकों का सामूहिक बीमा होता है। जो उनके वेतन से प्रीमियम के रुप में 87 रुपये प्रतिमाह काटा जाता है। इसी के आधार पर उन्हें दुर्घटना बीमा क्लेम मिलता है। यदि शिक्षक द्वारा सेवा के दौरान दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं लिया गया है तो सेवानिवृत्ति के बाद पॉलिसी की पूरी धनराशि उन्हें दी जाती है। 2014 में सामूहिक बीमा बंद कर दिया गया था। लेकिन 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त करीब 2,500 कर्मचारी व शिक्षकों के वेतन से हर माह बीमा प्रीमियम के रुप में 87 रुपये की कटौती की जा रही थी। शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने कटौती धनराशि के साथ ब्याज की भी मांग किया है। एसपी त्रिपाठी, एडी बेसिक शिक्षकों का सामूहिक बीमा योजना के तहत अंशदान की कटौती बंद करने का आदेश पहले ही हो गया था। विभाग के वित्त नियंत्रक ने कटौती का ब्यौरा मांगा है। सभी वित्त एवं लेखाधिकारी को ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।