रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान पति-पत्नी और ढाई साल के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत

 

लखीमपुर खीरी जिले ।के एक दर्दनाक हादसे में रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान पति-पत्नी और ढाई साल के बच्चे की ट्रेन से कट कर मौत हो गई । ओयल रेलवे स्टेशन के निकट ग्राम उमरिया थाना खीरी के पास रेलवे ट्रैक पर नहर पुल के ऊपर हादसा हुआ । सीतापुर जिले के कस्बा लहरपुर के मोहल्ला शेख टोला निवासी करीब 26 वर्षीय मो. अहमद अपनी पत्नी नाजमीन और करीब ढाई साल के बेटे अकरम के साथ हरगांव के क्यूटी कलां गांव में चालीसवें का मेला देखने के लिए अपनी बुआ के घर आए थे। बुधवार को पति-पत्नी और बच्चा उमरिया गांव के रेलवे ट्रैक के पास टहलने आए और रील बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनो शव क्षत विक्षत हो गए। लखनऊ पीलीभीत ट्रेन से सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। सीओ लखीमपुर आर के तिवारी ने बताया कि नहर पुल पर अचानक ट्रेन आ गयी। प्रत्यक्षदर्शी चिल्लाते रहे लेकिन यह लोग घबराहट में भाग नही पाए। तीनो शव को पीएम के बाद कड़ी सुरक्षा में मोहल्ला शेख टोला , लहरपुर जिला सीतापुर भेज दिया गया।

Back to top button