सुबह सुबह ईडी का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों पर छापामारी
अशोक झा, कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने गुरुवार को कोलकाता के चिनार पार्क स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं के मामले में चल रही जांच के तहत की गई है।उनपर कॉलेज में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था। इन आरोपों को लेकर ईडी ने पहले भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने संदीप घोष के घर और कोलकाता के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम संदीप घोष के पिता सत्य प्रकाश घोष के घर की भी तलाशी ले रही है। भ्रष्टाचार मामले में ईडी की यह दूसरी बड़ी छापेमारी है। पिछली छापेमारी में ईडी ने काफी दस्तावेज बरामद किए थे। उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अब इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
कई इलाकों में चल रही छापेमारी: संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल हैं, जहां 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था। न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक कई इलाकों में ईडी की छापेमारी भी चल रही है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में तीन से चार जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। फिलहाल संदीप घोष न्यायिक हिरासत में हैं। 10 सितंबर को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने संदीप घोष को 23 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था।अदालत ने अन्य लोगों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। अदालत ने उनके सुरक्षा गार्ड, अफसर अली और दो कथित सहयोगियों मेडिकल उपकरण विक्रेता बिप्लब सिंहा और फार्मेसी दुकान के मालिक सुमन हजारा को भी 23 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। दरअसल आरोपियों को पहले 8 दिनों के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा गया था। जिससे जांच एजेंसी को अधिकतम 6 दिनों की रिमांड मांगने का विकल्प मिला था। लेकिन जांच एजेंसी ने अदालत के समक्ष ऐसी कोई याचिका दायर नहीं की। आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच संदीप घोष और अन्य को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में 2 सितंबर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। महिला डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में संदीप घोष भी सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई ने उनसे गहन पूछताछ की थी।