मध्यप्रदेश के दतिया में किले की दीवार ढहने से 7 की मौत 2 घायल

 

मध्यप्रदेश के दतिया में गुरुवार की सुबह राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली दीवार अचानक भरभराकर ढह गयी।इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 का रेस्क्यू कर लिया गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। बाकी दो लोग परिवार के मुखिया की बहन और बहनोई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दतिया में गुरुवार को राजगढ़ किले की बाहरी दीवार गिरने से 9 लोग दब गए । जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर कलेक्टर दतिया संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के लगभग बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा किले की दीवार गिर गई है। हमने दो लोगों को तत्काल बाहर निकाला और हॉस्पिटल भेजा। डॉयल 100 को फोन लगाया तो एक पुलिसकर्मी पहुंचा और लोगों को निकालने में मदद करने लगा। कुछ देर बाद पुलिस और जिले के अधिकारी पहुंच गये।एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिसने रेस्क्यू करके दबे हुये लोगों को बाहर निकाला।

Back to top button