सिलीगुड़ी की सड़कों पर संडे को दिखाई देगा अनुशासन का कदमताल

– आरएसएस महानगर की ओर से निकली जायेगी पथ संचलन
अशोक झा, सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सिलीगुड़ी महानगर पथ संचलन कल यानि रविवार को सुबह 7 बजे पानीटंकी मोड़ सेवक रोड से निकाली जायेगी। पथ संचलन में अनुशासन, संघ का विस्तार और एकता और शक्ति का जन समुद्र नजर आएगा। मिली जानकारी के अनुसार पथ संचलन वहां से निकलकर पाकुरतला मोड होता हुआ भूटिया मार्केट होकर पोस्ट ऑफिस होकर वीनस मोड़ आएगी। यहां से पथ संचलन विधान मार्केट होकर सेवक रोड पहुंच फिर मैदान में विसर्जन करेगी। लगभग 2 किलोमीटर पथ संचलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। हर साल होने वाले पथ संचलन से यह पथ संचलन अलग होगा। विभिन्न हिस्सों से पूरे गणवेश (दंड छोड़) में पहुंच स्वयं सेवकों द्वारा पास के मैदान से एकत्रीकरण होगा। यहां से कतारबद्ध होकर घोष की धुनों पर पूरे नगर में पथ संचलन करेंगे। जगह-जगह स्वयंसेवकों के उपर पुष्प वर्षा और पेयजल देकर स्वागत किया जाएगा। बताया गया की जब कदम से कदम मिलकर चलते हैं तो सब के स्वर और मन भी एकमत होते हैं। जिन मार्गों से पथ संचलन गुजरेगा वहां यातायात का जिम्मा भी स्वयंसेवकों के पास ही होगा। पथ संचलन से आम नागरिक को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। पथ संचलन में भाग लेने के लिए स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश की पूरी व्यवस्था में लगे है। जो कभी है उसे पूरा करने के लिए दिन रात खरीदारी में जुटे है।