विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल एचआर मैनेजर बताकर शादी की ठगी करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: मेट्रीमोनियल वेब साइट्स के माध्यम से शादी का झांसा देकर लडकियो के साथ ठगी करने वाले एक शातिर ठग को बिसरख थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी खुद को विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल एचआर मैनेजर बताता था। लड़कियों से मोबाइल नंबर लेकर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर कीमती मोबाइल और लाखों रुपये ले लेता था। यहां तक की लड़कियों को विश्वास में लेने के लिए उनके पैरट्स से भी मीटिंग। करता था। आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया हैI