यूपी में डुप्लीकेट RC समेत नौ सुविधाएं आज से ऑनलाइन
लखनऊ: 25 सितंबर से परिवहन विभाग बड़ी सहूलियत देने जा रहा है। ऐसा होने से नौ और कामों के लिए अब लोगों को आरटीओ तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विभाग ने नौ सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी को पत्र भेजा है। इनमें सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार डुप्लीकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लीकेट परमिट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल रिप्लेसमेंट और डीएल एक्सट्रैक्ट का काम अब घर बैठे करवाया जा सकेगा। सभी सुविधाएं फेसलेस होने की प्रक्रिया में हैं। इसके बाद इंटरनैशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी) सुनीता वर्मा ने बताया कि अभी एनआईसी को कुल नौ सेवाएं कॉन्टैक्टलेस करने के लिए भेजी गई हैं। हालांकि लोग ऑफिस आकर भी काम करवा सकेंगे। ऐसे में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं मिलेंगी।