जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने केक काट कर मनाया बाल दिवस
जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने केक काट कर मनाया बाल दिवस
उप्र बस्ती जिले के जीवीएम कान्वेंट स्कूल के परिसर में बाल दिवस आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बाल मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में तरह-तरह की दुकानें लगाई जहां बच्चों एवं अभिभावकों ने खरीदारी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके बच्चों के साथ केक काट कर किया। प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि जीवीएम कान्वेंट बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिससे बच्चो चहुमुखी विकास हो।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रर्म प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रिंस, अपराजिता ,राजेश, रीता, ममता, वंदना, राकेश , अमित ,वीरेन्द्र, जया दुरगेन्द्र, , अजय, सर्वेश, निगहत, रुबीना, मिराज, मधुरम , खदीजा सीता सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|