मुंबई से गोरखपुर, बनारस आने जाने वाले यात्रियों के लिए 19 मई से विशेष गाड़ी
वाराणसी 19 अप्रैल, 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं-01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार 25.04.2023 से 20.06.2023 तक 9 ट्रिप में एवं गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार को 26.04.2023 से 21.06.2023 तक 09 ट्रिपों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी सं-01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार 25.04.2023 से 20.06.2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे प्रस्थान कर इगतपुरीसे 14:45 बजे,खण्डवा से 21:45 बजे दूसरे दिन मानिकपुर से 10:02 बजे,बनारस से 16:15 बजे छुटकर 21:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।
गाड़ी सं-01116 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को 26.04.2023 से 21.06.2023 तक गोरखपुर से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस से 04:30 बजे,मानिकपुर से 10:12 बजे,खण्डवा से 20:13 बजे तीसरे दिन इगतपुरी से 03:15 बजे छुटकर 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में सामान्य चेयरकार श्रेणी का 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15,वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 एवं एस एल आर डी श्रेणी के 02 कोचों समेत कुल 22 एल एच बी कोच लगेंगे।