फरार भाजपा नेता पर इनाम घोषित करने के लिए कार्रवाई शुरू एसओ ने भेजी रिपोर्ट
फरार भाजपा नेता पर इनाम घोषित करने के लिए कार्रवाई शुरू एसओ ने भेजी रिपोर्ट
उप्र बस्ती जिले में शक्ति सिंह मर्डर केस में मुख्यारोपी फरार भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह समेत फरार चल रहे पांचों आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद अब पुलिस इनाम की घोषणा करने जा रही है। एसओ देवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को फरार आरोपितों को इनामिया घोषित करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी को भेज दी है। हत्याकांड में राना नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह के अलावा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अजय यादव व सोहन यादव अब भी फरार चल रहे हैं। आरोपी मनोज शुक्ला को ही अब तक गिरफ्तार किया जा सका है। इनाम घोषित कराने के साथ ही पुलिस फरार आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराने में जुटी है।
भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह के लखनऊ से लेकर बस्ती तक सभी संभावित ठिकानों पर पुलिसिया दबिश लगातार जारी है। थाने की दो टीमों के साथ ही एसओजी, स्वॉट व सर्विलांस को भी आरोपितों को खोजने में जुटी है।
हत्याकांड में नामजद आरोपी मनोज शुक्ल की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड से जुड़ी कड़ियों को पुलिस लगभग जोड़ चुकी है। पुलिस की थ्योरी में यह स्पष्ट हो चुका है कि 24 सितंबर की शाम शक्ति सिंह को रानीपुर गेट से अगवा किया गया था। इसके बाद उसे सीधे दुबौलिया थानाक्षेत्र में सरयू नदी के किनारे ले जाया गया। यहीं पत्थर से हमला कर शक्ति सिंह को मार डाला गया। इसके बाद उसके शव को बोरे में भकरकर सरयू नदी में फेंक दिया गया था। नगर थाने के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह का अपहरण कर हत्या करने और शव छिपाने के आरोप में पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे और भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह सहित चार को नामजद व अन्य पर खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब तक की जांच में हत्याकांड में शामिल कुल छह लोगों का नाम सामने आ चुका है। शक्ति की हत्या को पांच दशक पुरानी रंजिश चलते अंजाम देने का दावा लगातार किया जा रहा है। पुलिस नागेश को ट्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश में लगी है।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का कहना है कि पुलिस आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इनाम भी घोषित किया जाएगा।