चाची व भतीजा ने एक साथ सल्फास खाकर दे दी जान

चाची व भतीजा ने एक साथ सल्फास खाकर दे दी जान

उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कड़र खास में रविवार की देर रात चाची व भतीजा ने एक साथ सल्फास खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और शरीर में जलन शुरू हुई। दोनों को कुछ नहीं सूझा तो घर में लगा टुल्लू मोटर चालू कर नहाने लगे। इसके चलते पूरे घर में पानी पसरने लगा।

इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो सबके होश उड़ गए। पानी में दोनों गिरे पड़े थे। रामस्वरूप की मौत हो चुकी थी, जबकि चाची बेबी छटपटा रही थी। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की वजह को चाची व भतीजे के बीच चल रहे प्रेस-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

कड़र खास निवासी कुलदीप का बेटा राम स्वरूप (22) मुम्बई में रहकर कामकाज करता था। पिछेल एक वर्ष से वह घर पर ही रहता था। चार भाइयों व एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई राहुल की शादी हो चुकी है और वह परिवार समेत मुंबई में रहता है। भाई लवकुश भी मुंबई में ही रहा है। गांव पर छोटा भाई अंगद और सबसे छोटी एक बहन अंशिका रहती है।
सोमवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष महेश सिंह व चौकी प्रभारी राम सुरेश मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बच्चों को बिलखता देख नम हो गई आंखें कड़र खास निवासी रामजयश्री मुंबई में रहकर कामकाज करता था। उसकी पत्नी बेबी गांव में तीन बेटियों व एक बेटे संग रहती थी। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 13 साल तो सबसे छोटी बेटी अभी महज चार साल की है।

Back to top button