मानव जीवन के लिए भागवत कल्याणकारी है: पंडित जीवेश कुमार शास्त्री

  1. नोएडा। सत्य साहित्य धर्म एवं नीति के शास्त्र ही मानव जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाने वाले हैं साहित्य मनुष्य जीवन समाज एवं देश में नई जागृति लाता है । लोगों को सच्ची रहा बताकर उन्नति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है पंडित जीवेश कुमार शास्त्री कहते हैं सच्चा साथ वही है जिसमें सत्यम शिवम सुंदरम के गीत गूंजते हैं। सत्यम अर्थात निज स्वरूप का मार्ग बताना ।शिवम अर्थात जो कल्याणकारी हो। सुंदरम अर्थात जो सुंदर जीवन जीने की कला बताएं पुराण ही वास्तव में मानव जीवन का अमूल्य खजाना है ।इसमें हमें बहुत ज्ञान मिलता है ,भगवान के प्रति प्रेम जागता है आत्म कल्याण करता है ।शरीर को निरोगी बनाने ,मन को प्रसन्न रखो और बुद्धि को दिव्य बनाने की अद्भुत व्यवस्था श्रीमद्भागवत में है। इसमें भगवान के लाडले भक्तों की कथाओं एवं अनुभवों का वर्णन है ।जीवन में साहित्य का कितना महत्व बताते हुए श्री कृष्ण स्वयं कहते हैं
    । मेरे ज्ञान का जो कोई प्रचार करेगा उस से बढ़कर मेरा प्रिय कार्य करने वाला मनुष्य में कोई भी नहीं हो सकता है ।आज भागवत कथा का द्वितीय दिवस था सभी भक्तों ने कथा में बहुत आनंद लिया कथा स्थल सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा यहां पर कथा में बुजुर्ग माता बहनों के लिए बैठने की कुर्सियों की व्यवस्था की गई है सभी पड़ोस की सोसाइटी उसे भी कथा सुनने के लिए काफी भक्त आते हैं आज कथा सभी ने बड़े आनंद के साथ श्रवण की आज कथा में अमर कथा एवं सुखदेव जन्म सृष्टि की उत्पत्ति सुनाई कल की कथा में ध्रुव चरित्र एवं बामन चरित्र आद की कथा होंगी । आज के मुख्य श्रोता सरिता भारद्वाज अनीता उपाध्याय लक्ष्मी जैन ममता डोगरा रूपम झा लता रस्तोगी माधुरी मिश्रा अंशु भारद्वाज अनीशा सुलोचना काबरा साक्षी शुक्ला कनता जैन इंदु रामादेवी विमलेश शर्मा ललिता किरन विनीता सुशीला शालिनी।सुपरटेक केपटाउन के सुयोग्य वयोवृद्ध एवं मंदिर समिति ,कीर्तन मंडली आदि के साथ भक्तों की काफी भीड़ थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button