बहराइच से जुड़े बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के तार

 

बहराइच : महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के दो युवकों का नाम सामने आया है। जिले की पुलिस ने गांव पहुंचकर परिवार के लोगो से पूछताछ की है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या में लारेंश विश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। साथ ही उसके शूटरों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में जिन लोगों के नाम आ रहे हैं, उनमें बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव निवासी दो युवकों के आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार गांव निवासी एक धर्मराज कश्यप व शिवा गौतम के रूप में हुई है जो हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं। मुंबई पुलिस की सूचना पर दोनों के घर पुलिस टीम पहुंच गई है। माता पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव के लोगों के मुताबिक दोनों युवक पुणे में रेहड़ी पटरी पर ठेला लगाते थे। सभी एक माह पूर्व ही पुणे गए थे। कैसरगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार धर्मराज और शिव कुमार के विरुद्ध कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। न ही उन दोनों के विरुद्ध कोई केस दर्ज है।

Back to top button