Basti News:जिला महिला अस्पताल में बिना किसी काम के घूमने वाली एक दर्जन से अधिक आशाएं हुईं चिह्नित जल्द होगी कार्रवाई
Basti News:जिला महिला अस्पताल में बिना किसी काम के घूमने वाली एक दर्जन से अधिक आशाएं हुईं चिह्नित जल्द होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने जिला महिला अस्पताल से गर्भवती महिलाओं को बरगला कर निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराकर कमीशन वसूलने वाली आशाओं पर सख्ती के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बिना यूनिफॉर्म के महिला अस्पताल में मौजूद रहने वाली कथित आशा कार्यकर्ता सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रहीं हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। वहीं महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने भी इनकी सूची सीएमओ को उपलब्ध करा दी है। जिसके तहत कार्रवाई होना तय है। सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने 24 सितंबर को सीएमओ को पत्र लिखकर बताया है कि जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक दुर्गेश मल्ल ने अस्पताल का भ्रमण किया था। उस दौरान कुछ आशा कार्यकर्ता बिना यूनिफॉर्म अस्पताल में मौजूद मिलीं। इनकी उपस्थिति लगभग हर दिन अस्पताल में रहती है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से नौ आशा कार्यकर्ताओं की पहचान कर सीएमओ को सूची उपलब्ध करा दी गई है। इसमें कुदरहा की आशा पूनम सिंह व कलावती सिंह, हर्रैया की अर्चना ओझा, सल्टौआ सुमन तिवारी व दुर्गावती, सांऊघाट गेंना देवी व पूर्णिमा देवी और मरवटिया सीएचसी की वंदना श्रीवास्तव व संगीता चिह्नित कर ली गई हैं।
सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित सीएचसी अधीक्षक व पीएचसी प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि कार्रवाई की सूचना सीएमओ को जल्द दें, जिसे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जा सके। ऐसा नहीं करने पर एमओआईसी की जवाबदेही होगी।