नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी, 55 किलो छेना रसगुल्ला नष्ट करवाया

 

नोएडा
जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को विभिन्‍न स्‍थानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया। जांच के दौरान मच्‍छर व मक्‍खी पड़े रसगुल्‍ले व खराब मिठाई मिली। टीम ने उनका नमूना एकत्र कर 55 किलो रसगुल्ले नष्‍ट किए है। अभियान के दौरान टीम ने कुल नौ नमूने एकत्र किए हैं। जांच के लिए सभी को प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों पर आगे की कार्रवाई की जाएग़ा।
सहायक आयुक्त खाद्य 2 सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता ने तुगलपुर स्थित जीशान पनीर भंडार से पनीर का एक नमूना एवं सिंघल किराना स्टोर से सरसों के तेल का एक नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। उधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम ने नोएडा सेक्टर 68 नोएडा स्थित खाटू श्याम मिष्ठान भंडार की निर्माण शाला पर छापा मारा गया। वहां पर 200 किलोग्राम प्रदूषित मक्खी मच्छर पड़े हुए छेना रसगुल्ला एवं 20 किलोग्राम छेना रसगुल्ला बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले प्रदूषित छेना बरामद किया गया। दोनों का एक-एक नमूना लिए जाने के बाद शेष छेना रसगुल्ला व छेना को नष्ट करा दिया गया। इसी टीम ने सेक्टर 27 नोएडा स्थित अग्रवाल बीकानेरी स्वीट्स से काजू की बर्फी का एक नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पतवाड़ी में मिठाई महल से खोया एवं छेना रसगुल्ला का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। यहां से लगभग 55 किलोग्राम प्रदूषित मिठाई नष्ट करा दी गई।

Back to top button