न्यू जलपाईगुड़ी में रंगदारी नहीं देने पर सामूहिक पिटाई, व्यक्ति की मौत

क्षेत्र में तनाव का माहौल, राजनीतिक शह से इस प्रकार की घटना को मिला बल

अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से 10 किलोमीटर दूर न्यू जलपाईगुड़ी के राजा होली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम रंगदारी नहीं देने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति को पिट पिट कर हत्या कर दिया। इसको लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक का मान मोहम्मद जौहर( 58) है। परिवार वालों का कहना है कि अगर पुलिस आरोपितों को नहीं पकड़ती है तो शव को जिला अस्पताल से नहीं ले जाया जाएगा। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मोहम्मद सलीम ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बताया कि आज शाम मेरे पिताजी घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद सलाउद्दीन, अलाउद्दीन समेत 10-12 लोग पहुंचे। मेरे पिता से 1000 की रंगदारी मांगी। वह रंगदारी मांगी। मेरे पिता ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है। बस क्या था सभी लोग उन्हें लात घुसे से मारने लगे। कई लोगों के हाथ में लोहे का रॉड भी था। बुरी तरह घायल होने और लोगों के शोर पर सभी वहां से चले गए। उनलोगों ने कहा कि पार्टी का समर्थन है उन्हें पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी। गंभीर स्थिति में पिता को लेकर जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। जब यह पूछा गया कि क्या पुलिस से शिकायत किया है? कहा कि हां पुलिस को सूचना दी है जिला अस्पताल से लौटकर मामला दर्ज कराएंगे। सलीम ने यह भी कहा कि मुझे धमकी दी गई है कि अगर मामला दर्ज कराया तो रंगदार उन्हें भी जान से मार देंगे। टीएमसी नेता सह वार्ड सचिव जयदीप नंदी ने बताया कि यह विवाद काफी दुखद है। इसमें एक आदमी की जान चली गई है। पुलिस इस मामले में कड़ी कारवाई करे। आरोपितों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाय। स्थानीय लोगों का कहना है एनजेपी क्षेत्र में यह गिरोह सिंडीकेट का बड़ा हिस्सा है जो लोगों को दारा धमकाकर रंगदारी मांगते है।

Back to top button