सोना तस्कर को भेजा गया जेल, नहीं मिली जमानत

अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने तस्करी से पहले करोड़ों रुपये का तीन गोल्ड बार बरामद की है। वही इस तस्करी में सोना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तापस साहा बताया गया है और वह कूचबिहार के शीतलकुची का निवासी है।डीआरआई पक्ष के वकील रतन म बनिक ने बताया कि इंडो-बांग्लादेश दे बॉर्डर से विदेशी सोना के बार को नि कृचविहार लाया गया था। इसके घ बाद सोना के बार को तस्करी करने के के लिए तापस राय को दिया गया। प्लान के मुताबिक तापस साहा सोनार के बार को सिलीगुड़ी में तस्करी ल करने के लिए निकल गया, लेकिन क डीआरआई ने गुप्त सूत्रों से खबर के पाकर सोना तस्करी की योजना छ पर पानी फेर दिया। बरामद सोना ने का कुल वजन 1 किलो 746 ग्राम अ है, जिसका बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ो 35 लाख 48 हजार 960 स रूपये आंकी गई है। बरामद सोना क विदेशी है। डीआरआई इस पूरे म नेटवर्क का खुलासा करने के लिए से गहनता के साथ मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल कूचबिहार से एक प्राइवेट सरकारी बस में यात्री बन कर सिलीगुड़ी में सोना तस्करी करने के लिए निकला था, जिसकी भनक लगते ही डीआरआई सोना तस्करी को रोकने के लिए जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर में डीआरआई की टीम ने एक बस में यात्री के वेष में सोना तस्कर तापस साहा को नोटिस देकर सिलीगुड़ी लाया, जहां पर डीआरआई तलाशी लेने के दौरान तापस साहा के पैंट के पॉकेट से तीन सोना के बार बरामद की। बरामद सोना के बार के बारे में पूछताछ की गई। तापस डीआरआई को बरामद सोना का कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। उसके बाद सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम उसे गैर कानूनी रूप से सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश की। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी तापस साहा को जमानत याचिका खारिज करते क हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ता रखने का निर्देश दिया।

Back to top button