गोपाल लामा को तमांग विकास बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त
विकास बोर्ड के कामकाज की निगरानी के लिए एक निगरानी सेल (मनिटेरिंग सेल) का किया गठन
अशोक झा, दार्जिलिंग : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास बोर्ड का पुनर्गठन और विकास बोर्ड के कामकाज की निगरानी के लिए एक निगरानी सेल (मनिटेरिंग सेल) का गठन किया हैं। इसके साथ ही लोकसभा में टीएमसी के पराजित उम्मीदवार गोपाल लामा को तामंग विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मनिटेरिंग सेल में अनित थापा को अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि एलबी राई उपाध्यक्ष के पद में रहेंगे।गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के सदस्यों और विकास बोर्ड के अध्यक्षों के साथ दार्जिलिंग में बैठक की। बैठक में जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा, सभासदों, विविध विकास बोर्ड के अध्यक्षों सहित दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले के जिलाधिकारी की विशेष उपस्थिति थी।अनित थापा को बोर्ड के कामकाज के देखभाल के देखभाल की जिम्मेदारी मिली है। बैठक में मार्केट हब स्थापित करने, पार्किंग स्थल बनाने और वैकल्पिक सड़क बनाने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लामाहाटा से शुरू किये गये होमस्टे मिशन अव एक उद्योग (इण्डस्ट्री) बन गया है। मैं पहाड़ के विकास के लिए सरकार के साथ मिलकर ही काम करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैडम चुनाव के दौरान भी यहां नहीं आई। पहाड़ के लिए एक गोरखा उम्मीदवार उन्होंने दिया। भले ही पहाड़ उन्हें वोट न दें, फिर भी वह पहाड़ से प्यार करते रहती हैं। अगर हम उन्हें बोट देते हैं, तो हम सोच भी नहीं सकते कि हमें क्या-क्या मिलेगा ? मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पहाड़ में चाय बागान के लिए हमलोग ध्यान देते आ रहे हैं। 2012 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद 55 हजार लोगों को पट्टा दिया गया है। वहीं युवा पीढ़ी को रोजगार के लायक बनाने के लिए सरकार की ओर से चार कौशल विकास केंद्र शुरू किए जाएंगे।दूसरी ओर जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा ने बताया कि मुख्यमंत्री जब भी पहाड़ आती हैं, पहाड़ वासियों के लिए कुछ ना कुछ देकर जाती हैं। आज की बैठक के दौरान हर जगहों में स्वनिर्भर समूह के लिए मार्केट हब बनाने पर चर्चा की गई। पहाड़ में जाम की समस्या के मद्देनजर करते हुए जीटीए की ओर से पार्किंग व्यवस्था के प्रपोजल मुख्यमंत्री के समक्ष बैठक के दौरान रखा गया। 2017 से शांति ही विकास है, को आत्मसात करके मुख्यमंत्री के साथ मिल कर काम कर रहा है। गांव-गांव में होम स्टे व्यवसाय करके बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने पहाड़वासियों को हमेशा प्यार दिया है। हम पश्चिम बंगाल साकार के साथ हमेशा मिल कर काम करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ पर परिचित लय में हैं। मंगलवार को सड़क पर चलने वाले क बच्चों के बीच मुख्यमंत्री ने चॉकलेट वितरित की। चलते-चलते उन्होंने पर्यटकों से क भी बातचीत की उन्होंने व्यवसायियों की समस्याएं भी सुनी। करीब दो है साल के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को पहाड़ पर पहुंचीं। ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सुबह से ही मुख्यमंत्री दार्जिलिंग में जनसंपर्क करती नजर आयी। ममता बनर्जी ने आज सुबह रिचमंड हिल वि से बाहर निकलकर टहलना आरंभ किया।