तृणमूल कांग्रेस की सीएम ममता के आवास पर बैठक तीन कमेटियों की हुई घोषणा
उत्तर बंगाल मामले में गौतम देव, उदयन गुहा और प्रकाश चिक बड़ाइक को बनाया गया प्रवक्ता
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया। राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने अनुशासन बनाए रखने के लिए 3 कमेटियां बनाई हैं। पार्टी के प्रवक्ताओं में से एक चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आज कालीघाट में ममता बनर्जी के आवास पर तृणमूल राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद यह बात कही। तीन समितियां एक संसदीय, एक विधानसभा और पार्टी स्तर पर काम करेंगी। अगर किसी सदस्य के खिलाफ शिकायत की जाती है तो उसे कारण बताओ नोटिस मिलने पर उसे जवाब देना होता है। लगातार 3 नोटिस का जवाब न देने पर सदस्य को टीम से निलंबित कर दिया जाएगा। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में कुछ नये लोगों को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न नेताओं के साथ प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी साझा की गई है।। चंद्रिमा ने कहा कि बिमान बनर्जी, मानस भुइयां, माला रॉय, कल्याण बनर्जी और जावेद खान को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। जिन 3 अनुशासन समितियों का गठन किया गया है, उनमें संसदीय अनुशासन समिति में सुदीप बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, काकली घोष दस्तीदार, कल्याण बनर्जी और नदीमुल हक शामिल होंगे।। पार्टी की अलग अनुशासन समिति में सुब्रत बख्शी, अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम, सुजीत बसु और चंद्रिमा भट्टाचार्य सदस्य होंगे। विधानसभा की अनुशासन समिति में शोभनदेव चट्टोपाध्याय, निर्मल घोष, देबाशीष कुमार, अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य होंगे।। तृणमूल ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी साझा की है। अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, काकली घोष दस्तीदार, कीर्ति आज़ाद, सुष्मिता देव, सागरिका घोष राष्ट्रीय संदर्भ में राजनीति और संसदीय मुद्दों पर बात करेंगे। इसके अलावा अमित मित्रा और चंद्रिमा भट्टाचार्य आर्थिक मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखेंगे। शशि पांजा, पार्थ भौमिक उद्योग से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। गौतम देव, उदयन गुहा और प्रकाश चिक बड़ाइक को उत्तर बंगाल का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। विधानसभा मामलों पर सोबवनदेव चट्टोपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, मानस भुइया, मलय घटक, शशि पांजा, कुणाल घोष और सुमन कांजीलाल बोलेंगे।