एक करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत में गिरफ्तार आईएएस धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया
फरीदाबाद : एक करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गुड़गांव से गिरफ्तार किए गए सोनीपत नगर निगम के तत्कालीन कमिश्नर आईएएस धर्मेंद्र सिंह को फरीदाबाद पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में नगर निगम के अन्य अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच,
गौरतलब है फरीदाबादपुलिस ने नगर निगम कमिश्नर सोनीपत को रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को किया गिरफ्तार।
-आईएएस धर्मेंदर सिंह को फरीदाबाद पुलिस ने किया है गिरफ्तार
-सोनीपत में 52 करोड़ के टेंडर को 87 करोड़ का बना दिया था
-इस टेंडर को बढ़ाने के लिए आईएएस ने ली थी 1.10 करोड़ की रिश्वत