सिंगनल था खराब फिर कैसे बढ़ गई मालगाड़ी

अशोक झा, सिलीगुड़ी: हादसे का शिकार हुई कंचनजंघा एक्सप्रेस ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या फिर मालगाड़ी के लोकोपायलट ने नियमों की अनदेखी की? इस हादसे के बाद 9 लोगों की मौत हुई है। कुल 62 लोगों को बचाया गया और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। कुल 47 घायल यात्रियों का फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। रंगापानी रेलवे स्टेशन और चटारहाट जंक्शन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली सुबह 5.50 बजे से ही खराब थी। इसी स्थान पर एक मालगाड़ी ने सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी। कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) अगरतला से सियालदाह जा रही थी। रंगपानी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के डब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई। रेलवे प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। रेलवे बार्ड और पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल को अनदेखा किया और कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी। रेलवे के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया, “ट्रेन संख्या 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) सुबह 8:27 बजे रंगापानी स्टेशन से रवाना हुई थी और सुबह 5:50 बजे से स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के खराब होने के कारण रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चत्तर हाट के बीच रुक गई। एक अन्य रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जब स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली विफल हो जाती है, तो स्टेशन मास्टर ‘टीए 912’ नामक एक लिखित आधिकार-पत्र जारी करता है, जो चालक को खराबी के कारण उस सेक्शन के सभी रेड सिग्नलों को पार करने का अधिकार देता है। सूत्र ने बताया, “रानीपतरा के स्टेशन मास्टर ने ट्रेन संख्या 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) को ‘टीए 912’ जारी किया था। उन्होंने कहा, “जीएफसीजे नामक एक मालगाड़ी लगभग उसी समय सुबह 8:42 बजे रंगापानी से रवाना हुई और 13174 नंबर ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिसके परिणामस्वरूप गार्ड का डिब्बा, दो पार्सल डिब्बे और एक सामान्य डिब्बा पटरी से पटरी से उतर गये।” रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल का उल्लंघन किया था। उसने हादसे में मरने वालों की संख्या पांच बताई। हालांकि, कुछ स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या 15 तक हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि जांच से ही पता चल सकेगा कि क्या मालगाड़ी को खराब सिग्नल को तेज गति से पार करने के लिए ‘टीए 912’ दिया गया था या फिर लोको पायलट ने खराब सिग्नल के नियम का उल्लंघन किया था। अगर मालगाड़ी को ‘टीए 912’ नहीं दिया गया था तो चालक को प्रत्येक खराब सिग्नल पर ट्रेन को एक मिनट के लिए रोकना था तथा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ना था।लोको पायलट संगठन ने रेलवे के इस बयान पर सवाल उठाया है कि चालक ने रेल सिग्नल का उल्लंघन किया। भारतीय रेलवे लोको रनिंगमैन संगठन (आईआरएलआरओ) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पांधी ने कहा, “लोको पायलट की मृत्यु हो जाने और सीआरएस जांच लंबित होने के बाद लोको पायलट को ही जिम्मेदार घोषित करना अत्यंत आपत्तिजनक है।” रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा के अनुसार, टक्कर इसलिए हुई क्योंकि एक मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की और सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। भारतीय रेलवे में एक और बड़ा हादसा (ट्रेन एक्सीडेंट) देखने को मिला। सोमवार को रंगापानी के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से कंचनजंघा एक्सप्रेस (कंचनजंघा एक्सप्रेस) के 4 कमरे पलट गए। अब तक मरने वालों की संख्या 15 है. कई घायल हो गए. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. इस बीच कई यात्री यह जानने को उत्सुक हो गये कि कौन सी ट्रेन रद्द हुई है. रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ये ट्रेनें एनजेपी-सिलीगुड़ी जंक्शन-बागडोगरा-अलुआबारी मार्ग से चलेंगी। जानिए अन्य रूटों पर कौन सी ट्रेनें चलेंगी.। 17 जून 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस। 16 जून प्रस्थान 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
16 जून 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रवाना
01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16 जून को प्रस्थान कर रही है। 17 जून को 11301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17 जून
12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार इन्फैंट्री एक्सप्रेस दिनांक 16 जून
06105 नागरकोल जंक्शन-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14 जून को
16 जून 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16 जून
17 जून 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस
12510 गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस दिनांक 17 जून
17 जून 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस
15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 17 जून को
15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17 जून को
15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17 जून
15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस 17 जून को
13148 बामनहाट-सियालदा उत्तर बंगाल एक्सप्रेस 17 जून को
17 जून 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
13142 न्यू अलीपुरद्वार-सियाल्दा तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस 17 जून को
12344 हल्दीबाड़ी-सियालदा दार्जिलिंग मेल दिनांक 17 जून
17 जून 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदा फुट एक्सप्रेस
15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल दिनांक 17 जून

Back to top button