बांदा-चित्रकूट में सौर ऊर्जा के विस्तार के लिये 919.90 करोड मंजूर

लखनऊ। उप्र के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बताया की बुंदेलखंड में बांदा,और चित्रकूट मे ग्रीन एनर्जी (2) का विकास होगा। इसके लिये प्रदेश सरकार नें 919.90 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।
राज्य मंत्री नें बताया कि चित्रकूट, बांदा एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिये 800 मेगावाट सौर परियोजना से उत्पादित ऊर्जा से निकासी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये 400/200 केवी उप केंद्र चित्रकूट( एआईएस) एवं उससे जुड़ी लाईनें तैयार की जायेंगी। इस उपकेंद्र एवं लाईन की कुल लागत 919.90 करोड़ रुपये अनुमानित है। इस केंद्र के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा एवं विभन्न जिलों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी। इससे औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं आवासीय गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।