संतकबीरनगर में रुपये के लेन-देन के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग भीड़ ने आरोपी की फूंकी बाइक

संतकबीरनगर में रुपये के लेन-देन के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग भीड़ ने आरोपी की फूंकी बाइक

उप्र संतकबीरनगर जिले शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की रात हाईवे के किनारे चार हजार रुपये के लेन-देन के विवाद में फायरिंग हो गई। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। जिस युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगा है, उसकी बाइक फूंक दी गई। आला पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के बनकटिया निवासी ऋषभ सिंह पुत्र राजेश सिंह का आरोप है कि बीते अप्रैल महीने में उसने ऊनखास उर्फ ओनिया के रहने वाले अपने एक दोस्त से दूसरे दोस्त को सात हजार रुपये उधार दिलवाए थे। तीन हजार रुपये उसने वापस कर दिए। बाकी चार हजार रुपये को लेकर जून में फोन पर दोस्त से उसकी कहासुनी हुई थी। बगिहया में ऋषभ सिंह का प्रिंटिंग प्रेस है। बताया गया कि फोन पर वार्ता के बाद ऊनखास उर्फ ओनिया के दोस्त को प्रिंटिंग प्रेस पर बुलाया।
दोस्त पहुंचा, उन लोगों से कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू कर दी। दोस्त युवराज सिंह गोली से बचने के लिए बगिहया मोहल्ले की तरफ भागा। इस दौरान करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें युवराज सिंह बाल-बाल बचा। फायरिंग के बाद भीड़ जुटने लगी तो फायरिंग करने का वाला युवक मौके पर बाइक छोड़ कर लाल रंग की बाइक से जा रहे दो युवकों के साथ भाग गया। आक्रोशित भीड़ ने उसकी बाइक फूंक दी।
सूचना पर एसपी, एएएसपी, सीओ, कोतवाल और औद्योगिक चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। सीओ सदर ब्रजेश सिंह ने बताया कि ऋषभ सिंह और युवराज सिंह उक्त घटनाक्रम बता रहे हैं। जिस युवक पर फायरिंग का आरोप है, उसकी बाइक फूंकी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button