Basti News: छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने किया था आत्महत्या

Basti News: छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने किया था आत्महत्या

उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र में 11वीं की छात्रा ने एक मनचले युवक के छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जान दे दी थी। जिसका शव शनिवार को फंदे से लटकता मिला था। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतका के पिता व भाई ने पड़ोसी गांव निवासी गैर समुदाय के एक युवक पर लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। रविवार को शव का पीएम कराया गया।

 

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी की मौजूदगी में गांव के पास ही शव को कब्र में दफनाया गया।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी व एएसपी ओपी सिंह भी रुधौली थाने पर पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। एसपी के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी नफीस खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

17 वर्षीय किशोरी के परिजनों का आरोप है कि करीब एक साल से नफीस खान उसे तंग कर रहा था। इससे आजिज आकर वह पिता संग उनके पास मुम्बई चली गई थी। नफीस खान पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया और उसे तंग करता रहा। आरोप है कि घटना के कुछ दिन पहले से वह किशोरी के मोबाइल पर फोन करके उसे शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था। उसके तैयार नहीं होने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मृतका के भाई व पिता का आरोप है कि इसी से आजिज आकर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना प्रभारी चंदन कुमार का कहना है कि मृतका के भाई ने एक सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है। दूसरी तरफ दो संप्रदायों से जुड़ा प्रकरण होने के कारण पुलिस महकमा पूरी तरह शर्तक है।

Back to top button