शोर पर प्रभावी नियंत्रण चाहते हैं ‘बनारस बार एसोसिएशन’ के नव निर्वाचित पदाधिकारी
साइलेंस ज़ोन के नियम को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए 'सत्या फाउण्डेशन' के कार्यालय में हुई गंभीर मंत्रणा
वाराणसी।
‘बनारस बार एसोसिएशन’ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, एडवोकेट श्री सतीश कुमार तिवारी और नवनिर्वाचित महामंत्री, एडवोकेट श्री शशांक कुमार श्रीवास्तव का आज ‘सत्या फाउण्डेशन’ के महमूरगंज स्थित कार्यालय पर आगमन हुआ। संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय और अन्य कार्यकर्ताओं की तरफ से आप पदाधिकारी द्वय का जोरदार स्वागत किया गया। आप दोनों ही पदाधिकारियों ने समाज में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताई और ‘सत्या फाउण्डेशन’ द्वारा शोर के खिलाफ अभियान को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। ‘बनारस बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि भारत देश के कानून के अनुसार, साइलेंस जोन (शांत क्षेत्र), यानी-कोर्ट, पूजा स्थल, अस्पताल और शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में हॉर्न और लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। आज की मीटिंग में यह भी तय हुआ कि व्यापक जन जागृति के लिए ‘बनारस बार एसोसिएशन’ द्वारा ‘सत्या फाउण्डेशन’ के सहयोग से जल्दी ही ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।