UP NEWS: एक करोड़ के गबन में पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार

UP NEWS: एक करोड़ के गबन में पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार

उप्र सुलतानपुर एक करोड़ पांच लाख के सरकारी धन गबन का खुलासा कर ईओडब्ल्यू वाराणसी ने आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार को शनिवार को अयोध्या में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तहसील कादीपुर में नायब तहसीलदार पद पर रहते हुए जालसाज ने मिलीभगत से धन हड़पा था। खजांची शिलाजीत दुबे ने कादीपुर में चोरी का केस दिनांक 15 अक्तूबर 2016 को दर्ज हुआ था।
आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव ग्राम अलनाभारी थाना महाराजगंज, जिला अयोध्या का है। वह अक्तूबर 2016 में कादीपुर में नायब तहसीलदार पद तैनात था। उस समय पूर्वांचल एक्सप्रेस की भूमि अधिग्रहीत करने को शासन ने जिले में बजट भेजा था। आरोपी रामप्रीत ने इसमें से भू स्वामी को भुगतान के लिए एक करोड़ पांच लाख बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कादीपुर शाखा से निकाल लिया। बैंक से पैसा आरोपी ने तहसील कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों के साथ दो बोरियों में उपकोषागार तहसील कादीपुर में डबल लॉक में रखा था। दूसरे दिन ताला काटकर रुपये समेत दोनों बोरी चोरी हो गए।

Back to top button