असम के कोकराझाड़ से फिर एक आतंकी गिरफ्तार
स्लीपर सेल तैयार करने के लिए पाकिस्तान बांग्लादेश से सीधा संपर्क

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: असम में बंग्लादेशी आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है. पुलिस की स्पेशल सेल ‘ऑपरेशन प्रघात’ चला रही है।राज्य में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश में आतंकवादी मंसूबों को नाकाम कर दिया है। रविवार-सोमवार के दरम्यान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असम के कोकराझार जिला से बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारउल बांग्ला टीम (एबीटी) के एक स्लीपर सेल के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार गाजी रहमान से जब पूछताछ की तब पता चला कि वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन का एक्टिव सदस्य है। कोकराझार जिले में 25 दिसंबर को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को गिरफ्तार किया गया अरोपी कथित तौर पर इसी मामले में समूह का हिस्सा था। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि असम एसटीएफ द्वारा कोकराझार पुलिस की सहायता से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन प्रघात’ के दौरान यह सफलता हासिल हुई है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जिले के भोडेयागुरी क्षेत्र निवासी गाजी रहमान (35) के रूप में हुई है। असम पुलिस राज्य में लगातार आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई कर रही है।असम पुलिस के हवाले से खबर आई है कि राज्य में आतंकी संगठन अंसारउल बांग्ला टीम (एबीटी) का भांडफोड़ हुआ है. स्पेशल सेल पुलिस ने बताया कि टीम ने स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बड़ी कार्रवाई में भारत में आतंकी साजिश को नकाम कर दिया गया है। ये एबीटी संगठन स्लीपर सेल माड्यूल के जरिए आतंकियों को तैयार कर रहे थे. पुलिस ने उनके एक स्लिपर सेल को गिरफ्तार कर लिया. इस स्लिपर सेल की पहचान गाजी रहमान (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. उसने कई बड़े खुलासे किए हैं. गाजी ने पुलिस को बताया कि बंग्लादेश में कट्टरपंथियों की शह पर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश तैयार कर रहा है। वह प्रतिबंधित अंसार उल बांग्ला टीम आतंकी संगठन का सदस्य है। पुलिस ने बताया कि गाजी कोकराझार जिले से कई दिनों से फरार चल रहा था। इसे कोकराझार पुलिस की सहायता से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) असम की एक टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ऑपेरशन प्रघात के जरिए अब तक इस मामले में असम पुलिस करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए अपराधियों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट आधार पर आज की यह गिरफ्तारी हुई है। 2 दिन पहले भी असम पुलिस ने अंसार उल बांग्ला टीम आतंकी संगठन के जिहादी लीडर को गिरफ्तार किया था।