Basti News: सिद्धार्थनगर में बेटे ने लोटे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट
Basti News: सिद्धार्थनगर में बेटे ने लोटे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट
उप्र। सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के कोटिया पांडेय गांव में सोमवार सुबह एक बेटे ने पिता पर धारदार लोटे से हमला करके घायल कर दिया। इसमें पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बहू की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोटिया पांडेय गांव के बाबूलाल (72) के बड़े बेटे आत्माराम ने एक खेत का बैनामा कराया था लेकिन उसे वह कब्जे में नहीं मिल सका। दूसरी तरफ खेत बेचने वाले की बहू ने गांव के दूसरे व्यक्ति को वही जमीन रेहन पर दे दी। इस पर खेत रेहन पर लेने वाले और आत्माराम के बीच रविवार शाम कहासुनी होने लगी। इसमें उसका पिता बाबूलाल बचाव को नहीं गया। यह बात आत्माराम को नागवार लगी। सोमवार सुबह बाबूलाल शौच को गांव से बाहर गए थे। लौटते समय रास्ते में आत्माराम मिल गया। वहीं पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। आत्माराम ने पिता पर लोटे से हमला कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।