झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
उप्र बस्ती जिला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पचौरा गांव से तीन सौ मीटर दूर एक सूनसान झाड़ी में शुक्रवार देर शाम आम के पेड़ से लटका युवक का शव मिला। कुछ जानवरों ने शव को घेर रखा था। तभी किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी। शव की शिनाख्त 24 वर्षीय किशनलाल उर्फ दीपू पुत्र प्रहलाद निवासी पचौरा थाना पुरानी बस्ती के रूप में की गई। जो 24 अगस्त से घर से गायब थे, मगर पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किशनलाल का गर्दन पेड़ में रस्सी के सहारे लटका था जबकि शरीर का शेष हिस्सा जमीन पर पड़ा था। सूनसान व घनी झाड़ियों में शव के होने की वजह से गांव वालों की नजर नहीं पड़ी, वैसे शव देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि घटना कुछ दिन पहले की है। मौके पर पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी इंचार्ज सुदीप कुमार यादव व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच की।