भारत नेपाल सीमा के पास अवैध सिम बॉक्स के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार

सेना की खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा गया व्यक्ति

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बिहार बंगाल ओर नेपाल सीमांत
खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा से एक व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय सिम बॉक्स और कई भारतीय और नेपाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया।शुक्रवार शाम को सुकना मुख्यालय से पुलिस और सेना की खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी की गई। अशोक पाठक कथित तौर पर एक अवैध एक्सचेंज सिम बॉक्स लेकर स्कॉर्पियो नंबर WB 40P3888 में स्मार्ट सेल कंपनी के 09 नेपाल सिम कार्ड, एयरटेल का 01 भारतीय सिम कार्ड लेकर जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक सिम बॉक्स (डिमस्टार लिनक्स बिजनेस कंपनी सेर नंबर DB000040BF000119, आसुस राउटर, नौ सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन सैमसंग A15, एक नेपाल राष्ट्रीय पहचान पत्र, एक भारतीय आधार कार्ड, नेपाली ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस और स्कॉर्पियो वाहन सहित अन्य सामान जब्त किए गए। पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी की टीम जांच में जुटी है।

Back to top button