Basti News:इनरह्वील क्लब ने कन्याें की शादी के लिए बढ़ाया हाथ

Basti News:इनरह्वील क्लब ने कन्याें की शादी के लिए बढ़ाया हाथ

उप्र बस्ती जिले में इनरह्वील क्लब मिडटाउन ने आर्थिक रूप से कमजोर एक कन्या की शादी के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शनिवार को त्रिदेव मंदिर में आयोजित समारोह में कन्या के विवाह के पूर्व सामान दिया गया। अध्यक्ष कला अग्रवाल ने कहा यदि किसी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की मदद कर सके तो उससे उत्तम कार्य और कुछ नहीं। चंदा मातनहेलिया, अनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Back to top button